पीएम नेतन्याहू की ईरान को धमकी, 'इजरायल की परीक्षा न लें'

उन्होंने एक ड्रोन का टुकड़ा दिखाते हुए यह दावा किया कि ये ईरान के ड्रोन का मलबा है

Update: 2018-02-18 11:48 GMT
Photo : Twitter/@IsraeliPM
म्यूनिख : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को तेहरान को चेताते हुए कहा कि वे इजरायल को ना परखने की कोशिश करे। उन्होंने एक ड्रोन का टुकड़ा दिखाते हुए यह दावा किया कि ये ईरान के ड्रोन का मलबा है, जिसे इजरायली वायुक्षेत्र में घुसने की वजह से मार गिराया गया। नेतन्याहू ने म्युनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- तेहरान के शासक के लिए एक संदेश है कि वे इजरायल के संकल्प को जांचने की कोशिश ना करें।
जरायल ने कहा कि उन्होंने 10 फरवरी को सीरिया से उनके देश में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को गोली मारकर गिरा दिया। इस स्ट्राइक के दौरान इजरायल का एफ-16 फाइटर भी क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि 1982 के बाद यह किसी भी इजरायली प्लेन का पहला नुकसान है। माना जा रहा है कि इजरायल ने इस जवाब के जरिए पहली बार सीरिया में ईरान के टारगेट को मारने की बात सार्वजनिक तौर पर मानी है।
इजरायल के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ को ईरान के शासक का 'सरलता से बोलता हुआ मुखपत्र' बताते हुए कहा, 'मिस्टर जरीफ, क्या आप इसे (ड्रोन के टुकड़े को) पहचानते हैं? आपको पहचानना चाहिए, यह आपका ही है।'

Similar News