LIVE: नवाज शरीफ और मरियम शरीफ को भेजा गया अदियाला सेंट्रल जेल, मिलेंगी B क्लास सुविधाएं

लंदन में चार फ्लैट्स के मालिकाना हक से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान की अदालत ने नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी...

Update: 2018-07-14 03:43 GMT
 इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम के साथ आज रात पाकिस्तान लौट आए. हालांकि उनकी यह स्वदेश वापसी आम दिनों जैसी नहीं रही क्योंकि पाकिस्तान पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पाकिस्तान की एक अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने 6 जुलाई को लंदन में पॉश एवेनफील्ड हाउस में चार फ्लैटों के स्वामित्व से जुड़े एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी. इससे पहले नवाज शरीफ को पनामा मामले में प्रधानमंत्री पद के अयोग्य ठहराकर बर्खास्त कर दिया गया था.
सजा का ऐलान होने के बाद नवाज शरीफ ने ऐसे समय में स्वदेश वापसी की है जब देश आम चुनाव में व्यस्त है और कहा जा रहा है कि नवाज जानबूझकर इस समय स्वदेश लौटे हैं ताकि उनकी पार्टी पीएमएल (एन) को आम चुनाव में फायदा मिल सके.
LIVE अपडेट्स
- नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ को रावलपिंडी स्थित अदियाला सेंट्रल जेल भेजा गया.
- नवाज शरीफ को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. उसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा. नवाज रातभर जेल में रहेंगे.
- नवाज शरीफ को इस्लामाबाद से रावलपिंडी जेल ले जाया जाएगा.
- इस्लामाबाद पहुंचे नवाज शरीफ और मरियम शरीफ, बेनजीर एयरपोर्ट को किया गया सील. किसी भी बाहरी को अंदर जाने की इजाजत नहीं.
- इस्लामाबाद से रावलपिंडी स्थित अदियाला सेंट्रल जेल तक नवाज और मरियम को हेलिकॉप्टर से ले जाया जाएगा.
- नवाज शरीफ और मरियम शरीफ को प्राइवेट जेट से इस्लामाबाद ले जाया जा रहा है. पहले हेलिकॉप्टर से जेल ले जाने की तैयारी थी.

Similar News