उत्तर कोरिया को स्वीकार करना ही होगा परमाणु शक्ति

Update: 2017-10-21 05:53 GMT


प्योंगयांग ने कहा है कि वाशिंगटन को उत्तर कोरिया को एक परमाणु शक्ति के रूप में स्वीकार करना होगा। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने इस विषय पर अमेरिका के साथ किसी बातचीत की संभावना को ख़ारिज करते हुए कहा है कि अमरीका को परमाणु शक्ति संपन्न उत्तर कोरिया के साथ रहने की आदत डालनी होगी।


मास्को में परमाणु अप्रसार सम्मेलन 2017 को संबोधित करते हुए उत्तर कोरिया की विदेश मंत्रालय में उत्तरी अमेरिकी विभाग की महानिदेशक चू सोन-हुई ने कहा है कि कोरिया प्रायद्वीप और उत्तर पूर्वी एशिया में शांति एवं स्थिरता के लिए उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति संपन्न देश का दर्जा दिया जाना ज़रूरी है।


सोन-हुई का कहना था कि हम अमेरिका की ओर से परमाणु हमले की छाया में जी रहे हैं। पिछले हफ़्ते अभूतपूर्व परमाणु युद्ध अभ्यास किया गया, जिसमें अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने भाग लिया।  


उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइल हैं, लेकिन अगर उसे कोई ख़तरा नहीं होगा तो उन्हें तैनात नहीं किया जाएगा। सोन-हुई ने कहा कि हमारे हथियारों को अमेरिकी परमाणु हमले से देश को बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Similar News