रूस ने किये हमले सीरिया में आतंकी ठिकानो पर

Update: 2017-09-26 12:54 GMT


रूस के युद्धक विमानों ने देश के पश्चिमोत्तरी प्रांत इदलिब में आतंकवादियों के ठिकानों पर बमबारी की। इतरतास की रिपोर्ट के अनुसार रूस के रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता जनरल इगोर कोनाश्कोव ने मंगलवार को कहा कि रूसी बम वर्षक विमानों ने इदलिब प्रांत में आतंकियों के ठिकानों पर दस बार बमबारी की।


उनका कहना था कि इन हमलों में आतंकियों के कुछ केन्द्रों और सामरिक उपकरणों को निशाना बनाया जिनको कुछ दिन पहले हमा प्रांत में रूसी सेना पर हमले के लिए प्रयोग किया गया था। रूस 30 सितंबर 2015 को सीरिया की सरकार के आधिकारिक अनुरोध पर अमरीका सहित पश्चिम समर्थित आतंकियों के ठिकानों पर हमले कर रहा है।

Similar News