अब नेशनल फ़ुटबाॅल लीग के अश्वेत खिलाड़ियों को ट्रम्प ने धमकी दी

Update: 2017-09-29 02:49 GMT

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अपने देश की रगबी टीमों के अश्वेत खिलाड़ियों को धमकी दी है। ट्रम्प ने अश्वेत खिलाड़ियों के बारे में अपने पिछले बयान को दोहराते हुए टीम से बाहर निकलवाने की धमकी दी है। उन्होंने बुध की रात कहा कि रगबी लीग की स्थिति बदलनी चाहिए वरना उनके हालात नरक जैसे बना दिए जाएंगे।


ज्ञात रहे कि अमरीकी फ़ुटबाॅल (रगबी) लीग के अश्वेत खिलाड़ियों ने रविवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के अपमानजनक बयान पर आपत्ति जताते हुए वेम्बले के स्टेडियम में राष्ट्रगान के दौरान खड़े रहने के बजाय घुटने पर बैठ गए थे। ट्रम्प ने शुक्रवार को अलाबमा राज्य के हंट्सविले में रगबी के अश्वेत खिलाड़ियों को अपशब्द कहे थे और आपत्ति जताने तथा राष्ट्रगान का सम्मानन करने वाले खिलाड़ियों को निकाल बाहर करने की मांग की थी। उनके इस बयान पर अमरीका के स्पोर्ट्स जगत विशेष कर अश्वेतों की ओर से कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

Similar News