बेयर ग्रिल्स बोले- 'मोदी संकट के वक्त धैर्य नहीं खोते, इसका लुत्फ उठाते हैं'

ग्रिल्स ने बताया- बारिश के वक्त सीक्रेट सर्विस के अफसरों ने मोदी को छाता देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया

Update: 2019-08-10 08:53 GMT

डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेस वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकट के वक्त भी अपना धैर्य नहीं खोते। इस मौके का भी लुत्फ उठाते हैं। मोदी और ग्रिल्स का स्पेशल एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में शूट हो चुका है। 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर इसका प्रसारण होगा। कार्यक्रम 180 देशों में दिखाया जाएगा।

न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में ग्रिल्स ने कहा, ''मुझे लगता है कि आपने राजनेताओं को पोडियम के पीछे सूट पहने हुए स्मार्ट लुक में देखा होगा। लेकिन हमारे कार्यक्रम का अपना एक स्तर है। हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं? ये साहस और प्रतिबद्धता का शो है। मोदी किसी भी विपरीत परिस्थिति का बहादुरी से सामना करते हैं, फिर वह चाहे खराब मौसम ही क्यों न हो।''

'पूरी यात्रा में मोदी संयत दिखे'

ग्रिल्स के मुताबिक, ''कॉर्बेट में हमारा सामना बड़ी चट्टानों और तेज बारिश से हुआ। शूटिंग के लिए हमारी टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन मोदी पूरी यात्रा में संयत बने रहे। उन्हें देखकर आपको पता भी नहीं चलेगा कि वे किन परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हर मुसीबत में उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होती है। यही बात उन्हें वर्ल्ड लीडर बनाती है।''

''मोदी बहुत विनम्र हैं। बारिश के दौरान उनकी सीक्रेट सर्विस के लोगों ने छाता देने की कोशिश कि तो उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं। मैं ठीक हूं। हमने लकड़ियों और तिरपाल से बनी राफ्ट से नदी पार की। अफसरों ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस तरह से नदी पार करने नहीं दे सकते। पर मोदी ने कहा कि मुझे ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है।''

'मारना हमारी संस्कृति नहीं'

मैन वर्सेज वाइल्ड शो के मोदी वाले एपिसोड का प्रोमो शुक्रवार को जारी किया गया। वीडियो में दोनों ने दिलचस्प बातें भी कीं। बेयर ग्रिल्स, पीएम मोदी के साथ मिलकर एक भाला तैयार करते हैं। इस दौरान वह मोदी से पूछते हैं- ''मैंने सुना है कि बचपन में आपने जंगलों में बहुत वक्त गुजारा है?'' जवाब में मोदी कहते हैं, ''मैं हिमालय जाता था। 17-18 साल की उम्र में मैंने घर छोड़ा। फिर सोच रहा था, क्या करूं, क्या न करूं। प्रकृति मुझे पसंद थी।'' बेयर ने मोदी को भाला देते हुए कहा- ''अगर कोई बाघ आपकी तरफ आता है, तो आप इससे उसे मार दीजिए।" इस पर मोदी कहते हैं- "किसी को मारना हमारे संस्कार में नहीं है, लेकिन इसे मैं आपकी हिफाजत के लिए इसे अपने पास रख लेता हूं।''

टाइगर रिजर्व है कॉर्बेट

520 वर्गकिमी में फैला जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व है। यहां पर ओटर जैसे दुर्लभ प्रजाति के जीव भी हैं।

Tags:    

Similar News