सोनिया, प्रियंका और ओवैसी पर दर्ज हुआ केस, जानें- क्यों?

उत्तर प्रदेष के अलीगढ़ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में वकील प्रदीप गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है?

Update: 2019-12-24 10:08 GMT
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. उत्तर प्रदेष के अलीगढ़ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में वकील प्रदीप गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायतकर्ता ने सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और असदुद्दीन ओवैसी पर नागरिकता कानून (Citizenship Act) के विरोध में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगया है. इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मेरठ बॉर्डर पुलिस रोक लिया और उन्हें वापस दिल्ली लौटा दिया. राहुल और प्रियंका शुक्रवार को मेरठ में हुए हिंसक प्रदर्शन में मारे गए 4 लागों के परिजनों से मिलने जा रहे थे. अधिकारियों दोनों नेताओं को यह कह कर लौटा दिया कि शहर में अभी भी धारा-144 लागू है.

वहीं दूसरी तरफ सोमवार को चेन्नई में नागरिकता कानून के खिलाफ रैली करने के लिए DMK प्रमुख एमके स्टालि समेत आठ हजार लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने पुलिस की अनुमति के बिना रैली निकाली थी.

Tags:    

Similar News