Republic Day : लद्दाख में 17 हजार फीट पर जवानों ने लहराया तिरंगा, भारत माता की जय के नारे लगाए.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.

Update: 2020-01-26 03:21 GMT

पूरे देश में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली में राजपथ पर विशेष समारोह का आयोजन होगा. इस सामारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान राजपथ पर लंबी-लंबी झाकियां, परेड और आकाश में करतब दिखाते वायुसेना के विमान रोमांच से भर देते हैं. इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो हैं.

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लद्दाख में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर आज तिरंगा लहराया. आईटीबीपी के जवानों ने माइनस 20 डिग्री तापमान में तिरंगा फहराया और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए.



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. जय हिंद!


 

Tags:    

Similar News