Lok Sabha में इस बार ये पुराने चेहरे नहीं आएंगे नजर, आडवाणी-सुषमा-जोशी की जगह लेंगे नए दिग्गज

इस बार लोकसभा में कई नए चेहरे नजर आएंगे वहीं कई चेहरे सिर्फ यादों में रह जाएंगे. सत्रहवीं लोकसभा 6 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलने की संभावना है.

Update: 2019-06-09 07:37 GMT
File Photo of Sushma Swaraj, LK Advani & Murli Manohar Joshi

नई दिल्ली : इस बार लोकसभा में कई नए चेहरे नजर आएंगे वहीं कई चेहरे सिर्फ यादों में रह जाएंगे. सत्रहवीं लोकसभा 6 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलने की संभावना है. लोकसभा सत्र में आधा से ज्यादा चेहरे जो पहली पंक्ति में बैठते थे वो दिखाई नहीं देंगे. जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, डॉ मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, एच डी देवेगौड़ा, और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं.

वहीं इस बार लोकसभा में जो नए चेहरे बैठेंगे उनमें सबसे पहला नाम अमित शाह का है जिन्हें गृहमंत्री की कमान मिली हुई है. अमित शाह गुजरात के गांधी नगर से लोकसभा चुनाव जीतकर लोकतंत्र के मंदिर में पहुंचे हैं. इसके अलावा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद व भारी उद्योग मंत्री अर्रंवद सावंत है जो पहली बार लोकसभा में बहस करते दिखाई देंगे.

हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि खाली हुई पहली पंक्ति में कौन-कौन बैठेगा. माना जा रहा है कि नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, नरेंद्र सिंह तोमर पहली पंक्ति की सीट पर बैठ सकते हैं. वहीं राजनाथ सिंह और अमित शाह में से कौन पीएम मोदी के बगल में बैठेंगा इसका पता भी नहीं चल पाया है.

इस बार लोकसभा में पहली बार बीजेपी क 303 सांसद नजर आएंगे. यानी आधे से ज्यादा सीटों पर बीजेपी के सांसद बैठेंगे.

बता दें कि सत्र के पहले ही दिन लोकसभा अस्थायी स्पीकर की नियुक्ति कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि अस्थायी स्पीकर नव निर्वाचित सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे और स्पीकर का चुनाव 10 जून को होने की संभावना है. लोकसभा अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और इसका जवाब मोदी देंगे.

Tags:    

Similar News