सूर्यग्रहण पर PM मोदी ने शेयर किया फोटो तो यूजर ने लिखा मीम्स बनेंगे..PM ने दिया ये शानदार जवाब

इस तस्वीर में पीएम मोदी सूरज की ओर देख रहे हैं। वे इस दौरान विशेष किस्म का चश्मा पहने हुए हैं।

Update: 2019-12-26 07:03 GMT

नई दिल्ली : आज साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण था जो कि अब खत्म हो चुका है. जिसके बाद पीएम मोदी ने सूर्यग्रहण कि तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।जिसके बाद एक यूजर ने लिखा कि आपमें फोटो पर मीम्स बनेंगे इस पर पीएम मोदी ने शानदार रिप्लाई करते हुए लिखा है कि 'आपका स्वागत है, आंनद लें।'

देश के कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह सूर्य ग्रहण देखा गया। यह इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण था। सूर्यग्रहण सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 57 मिनट तक रहा। इस सूर्य ग्रहण पर सबकी नजर थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसे लेकर उत्साही थे। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया।

इस तस्वीर में पीएम मोदी सूरज की ओर देख रहे हैं। वे इस दौरान विशेष किस्म का चश्मा पहने हुए हैं। जहां इस तस्वीर को लेकर एक ट्विटर हैंटल की तरफ से कहा गया- This is becoming a meme यानी यह एक meme बन रहा है। यहां बड़ी बात यह थी कि इस पर प्रधानमंत्री द्वारा जवाब भी दिया गया। 


इससे पहले, पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'कई भारतीयों की तरह, मैं भी #solareclipse2019 को लेकर उत्साहित था। दुर्भाग्य से, मैं बादल छाए रहने की वजह से सूर्य को नहीं देख सका लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य भागों में ग्रहण की झलक लाइव स्ट्रीम पर देखी। विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया।'


Tags:    

Similar News