मुख्यमंत्री बनने के पहली बार PM मोदी से मिले उद्धव ठाकरे, साथ में आदित्य ठाकरे भी रहे मौजूद

महाराष्ट्र में 2014 में बीजेपी और शिवसेना की सरकार बनी थी. लेकिन इस बार दोनों में फूट की वजह से एनडीए की सरकार नहीं बन पाई.

Update: 2020-02-21 12:34 GMT

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के पहली बार पीएम मोदी से उद्धव ठाकरे मिले. उद्धव ठाकरे ने 7 लोक कल्याण मार्ग उनके आवास पर मुलाकात की. साथ में आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचे थे. उन्होंने पीएम मोदी को गुलदस्ते देकर मिले.

उन्होंने कई मुद्दों पर पीएम मोदी से चर्चा की. गठबंधन टूटने के बाद पहली बार शिवसेना प्रमुख और सीएम उद्धव ठाकरे पीएम मोदी से मिले. महाराष्ट्र में 2014 में बीजेपी और शिवसेना की सरकार बनी थी. लेकिन इस बार दोनों में फूट की वजह से एनडीए की सरकार नहीं बन पाई. महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की सरकार है. बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई, जबकि सबसे ज्यादा सीट बीजेपी के पास थी. लेकिन बहुमत से दूर थी. 



Tags:    

Similar News