आज दिखेगा चाँद तो कल मनेगी ईद

Update: 2016-07-06 03:58 GMT

सख्त पाबंदियों के साथ एक माह की रोजेदारी का इनाम मिलने का वक्त अब आ गया है। ईद-उल-फितर मनाने को बेताब मुस्लिम परिवार को आज मंगलवार को चांद के दीदार का इंतजार रहेगा। यदि आज चांद नजर आ जाता है तो कल बुधवार को ईद की खुशी चारों ओर बिखरी नजर आएंगी।


यदि चांद का दीदार आज नहीं होता है तो ईद गुरुवार को मनाई जाएगी। दीनी पाबंदियों के साथ रोजेदारी व इबादत में लगे मुस्लिम परिवार ईद मनाने को तैयार हैं। ईद-उल-फितर की ज्यादातर तैयारी पूरी की जा चुकी है। बाकी की तैयारी को आज रात तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा।


वक्फ इंतजामिया कमेटी अंजुमन इस्लाम ने बाकायदा प्रेस नोट जारी करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है। सदर अकबर खान, नायब सदर शौकत अली और सेक्रेटरी मुश्ताक रंगरेज के हवाले से मीडिया प्रभारी सरफुद्दीन खान ने बताया है कि रमजानुल मुबारक में ईद का चांद आज 5 जुलाई की रात नजर आने की उम्मीद है। इस सूरत में ईद का त्योहार कल 6 जुलाई को मनाया जाएगा। यदि चांद का दीदार नहीं होता है तो ईद-मुबारक 7 जुलाई को मनाई जाएगी। 

Similar News