अमेरिका ने अफगानिस्तान पर गिराया 'मदर ऑफ ऑल बम', लोगों ने कहा- पाकिस्तान पर भी गिराओ

Update: 2017-04-14 05:53 GMT
अफगानिस्तान : अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से सटे अफगानिस्तान के नंगारहर में दुनिया भर में दहशत फैलाने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के ठिकानों पर करीब 21,000 पाउंड के गैर-परमाणु बम गिराया है। अमेरिकी सांसदों ने इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर अमेरिकी सेना द्वारा गैर-परमाणु बम गिराए जाने के बाद ट्रंप प्रशासन की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि इससे क्षेत्र में आतंकी गुटों को एक स्पष्ट संदेश गया है। वहीं, अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर भी देश-दुनिया के ट्रंप प्रशासन की इस कार्रवाई की तारीफ की जा रही है।

वही सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि आतंकवाद के पनाहगाह बने पाकिस्तान पर भी ऐसा ही एक बम गिराओ। बता दे कि अमेरिकी सेना ने बुधवार को जीबीयू-43 (B) मैसिव ऑर्डनेन्स एयर ब्लास्ट बम गिराया, जिसे 'मदर ऑफ ऑल बम' (MOAB) भी कहा जाता है। यह बम अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में आईएसआईएस खुरासन के एक सुरंग परिसर में गिरा। इस इलाके में कई सुरंग परिसर हैं और इनका उपयोग आईएसआई तथा अफगानिस्तान में एवं उसके बाहर सक्रिय अन्य आतंकी गुट करते हैं।

Similar News