काबुल: अंतिम संस्कार में विस्फोट, 12 की मौत, कई घायल

blasts in funeral 12 killed many injured in Kabul

Update: 2017-06-03 12:52 GMT
काबुल: शनिवार को काबुल में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान विस्फोट हुए जिनमें कम से कम 12 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है। विस्फोट अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के खैर खाना इलाके में हुआ जहां सेनटर एजादियार के बेटे की लाश को सुपुर्दे-खाक किया जा रहा था।


सेनटर के बेटे की मौत अफगानिस्तान में खराब होते सुरक्षा हालात को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान हुई थी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए। इन विस्फोटों में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं। एक दिग्गज अफगानी नेता के बेटे और घटना के चश्मदीद अब्दुल वुदूद ने बताया, विस्फोटों में कई लोग मरे हैं और घायल हुए हैं।

Image Title


                 


वही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इन विस्फोटों की कड़ी निंदा की है। उधर, तालिबान ने इन विस्फोटों में अपना हाथ होने से इनकार किया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 3 दिन पहले एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई थी और 450 से ज्यादा घायल हो गए थे।

Similar News