पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़

Demolition in Hindu Temple in Pakistan

Update: 2017-04-29 03:32 GMT

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिणी प्रान्त सिंध में स्तिथ एक मंदिर में कुछ अराजक तत्वों में मन्दिर में मौजूद मूर्तियों की तोड़ फोड़ कर दी है. छतिग्रस्त मूर्तियों के टुकड़े सीवरेज लाइन से बरामद किये गये. 


यह घटना थट्टा जिले के घारो शहर में हुयी. घटना के सिलसिले में ईशनिंदा (blasphemy) और आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी फिदा हुसैन मस्तोई ने कहा, ''मामले की जांच चल रही है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.''


पाकिस्तान में ये इस तरह की पहली घटना या कोई अपवाद घटना नहीं है. देश से अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, अत्याचार और मंदिर में तोड़-फोड़ की घटनाओं की ख़बरें आती रहती हैं. इन खबरों से यह जरुर महसूस होता है कि पाकिस्तान में हिन्दू कितने खतरे में रहता है. 

Similar News