पेरू में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश

Update: 2017-03-29 08:14 GMT
पेरू: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान लिमा में एक प्लेन क्रैश होने की जानकारी मिली है। प्लेन में 141 पैंसेजर सवार थे। हालांकि सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मिली जानकारी के मुताविक पेरूवियन एयरलाइंस के बोइंग 737-300 ने लीमा से उड़ान भरी थी। फ्लाइट लीमा से करीब 200 किमी दूर पहुंची थी, तभी पायलट को प्लेन के इंजन से धुंआ निकलता दिखाई दिया। इसके बाद उसके दाएं विंग में आग लग गई।

इसके बाद जौजा सिटी के एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के दौरान प्लेन अनबैलेंस हो गया और उसका राइट विंग जमीन से जा टकराया, जिसमें आग लग गई। हालांकि,एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और सिक्युरिटी गार्ड्स पहले से अलर्ट थे।

Similar News