अफगानिस्तान में आर्मी कैंप पर तालिबानी हमला, 50 से ज्यादा सैनिकों की मौत

Update: 2017-04-22 05:27 GMT
काबुल : अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के नजदीक एक आर्मी कैंप पर शुक्रवार शाम को तालिबानी हमला हुआ। इस हमले में 50 से ज्यादा अफगानी सैनिकों की मौत हो गई और कई सैनिक घायल हो गए है। अमेरिकी सेना के अधिकारी ने कहा कि हमला सेना के एक बेस पर किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मजार-ए-शफीम में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
बल्ख प्रांत में हुआ यह हमला शुक्रवार शाम तक चलता रहा। तालिबानी हमलावर अफगान सेना की वर्दी में थे। अफगानी अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में एक आत्मघाती सहित 5 हमलावर मारे गए हैं।

Similar News