ट्रंप को लगा डर, नार्थ कोरिया के साथ कभी भी हो सकता है भीषण संघर्ष

Trump felt Fear, North Korea could be grappling with evergreen struggle

Update: 2017-04-28 15:46 GMT
वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि अगर नॉर्थ कोरिया अपना मिसाइल कार्यक्रम जारी रखता है तो अमेरिका 'पूरी तरह' उसके खिलाफ युद्ध भी छेड़ सकता है। वाइट हाउस में अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने से पहले एक विस्तृत इंटरव्यू में ट्रंप ने आशंका जताई कि अमेरिका और नॉर्थ कोरिया में 'बड़ा, बहुत बड़ा' संघर्ष हो सकता है। शनिवार को डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बने 100 दिन होने वाले हैं।

ट्रंप ने कहा, 'इस बात की भी संभावना है कि हमारा उत्तर कोरिया के साथ बड़ा, बहुत बड़ा संघर्ष हो सकता है। निश्चित तौर पर।' हालांकि उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कुछ अलग-अलग तरह के नए आर्थिक प्रतिबंधों जैसे तरीकों से इस संकट को शांति से सुलझाया जाए लेकिन वह सैन्य विकल्प को दरकिनार नहीं करेंगे। डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमें चीजों को कूटनीतिक ढंग से हल करना पसंद है लेकिन यह बहुत मुश्किल है।'

कुछ शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने भी कहा है कि नॉर्थ कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का विकल्प खुला हुआ है। गौरतलब है कि अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में एक एयरक्राफ्ट कैरियर और परमाणु क्षमता से लैस सबमरीन को भेज रखा है। हालांकि अपने खिलाफ अमेरिका की किसी भी सीधी कार्रवाई का नॉर्थ कोरिया बदला ले सकता है जिससे जापान और दक्षिण कोरिया में बड़ा नुकसान हो सकता है। दोनों देशों में अमेरिकी सेना की मौजूदगी है और नॉर्थ कोरिया दोनों देशों में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकता है।

ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को 'एक बहुत अच्छा व्यक्ति' बताते हुए नॉर्थ कोरिया को संभालने के लिए उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मिस्टर शी निश्चित तौर पर अशांति और मौत देखना नहीं चाहते। वह बहुत अच्छे आदमी हैं और मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं।'

Similar News