इन 169 लोकसभा सीटों पर टिका है मोदी का भविष्य, अगर सौ सीटें नहीं जीते तो मुश्किल होगा खेल

Update: 2019-05-03 07:44 GMT

देश में आम लोकसभा चुनाव में अब 169  लोकसभा सीटों पर चुनाव होना बाकी रह गया है, यह सीटें मोदी के लिए बेहद ख़ास है. क्योंकि इन में से 116 पर बीजेपी जीती हुई है. और इनमें से अगर बीजेपी अपनी सौ सीटें नहीं बचा पाई तो उसके लिए सरकार बनाना बेहद मुश्किल काम ही नहीं नामुमकिन भी हो सकता है. 

चूँकि दिल्ली , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश , झारखंड , राजस्थान , मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश बिहार समेत कई प्रदेश ऐसे है जिनमे किसी भी पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है. अब चूँकि मामला त्रिकोणीय फंसा हुआ है लिहाजा अब मोदी को अपना तिलिस्म बचाना मुश्किल नजर आ रहा है. अगर यह तिल्लिस्म टूटा और बीजेपी इसमें से सिर्फ सत्तर सीटें तक जीती तो मोदी का पीएम बनना उतना ही मुश्किल है जितना बारिश के लिए आये बादल उमड़ घुमड़ कर चले जाते है और लोग असमान की तरफ निहारते रहते है. अब तक 374 सीटों पर चुनाव हो चूका है. 

पांचवें चरण में 7 राज्य की 51 सीटें

आम चुनाव में पांचवे चरण में 6 मई को मतदान होंगे. इसमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर-2, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-7, राजस्थान-12, उत्तर प्रदेश-14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होंगे.

ये हैं सीटें

उत्तर प्रदेश- धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा

राजस्थान- श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

मध्य प्रदेश- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बेतूल

बिहार- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर

जम्मू- लद्दाख, अनंतनाग

झारखंड- कोडरमा, रांची, खूंटी, हजारीबाग

पश्चिम बंगाल- बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग

छठे चरण में 7 राज्य की 59 सीट

छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में बिहार-8, हरियाणा-10, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-8, उत्तर प्रदेश-14, पश्चिम बंगाल-8 और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली- सात सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

ये हैं सीटें

उत्तर प्रदेश- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

मध्य प्रदेश- मुरैना, भिंड, गुना, विदिशा, राजगढ़, सागर, ग्वालियर, भोपाल

बिहार-वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महराजगंज

हरियाणा- अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव, फरीदाबाद

झारखंड- गिरीडीह, धनबाद, जमशेद्पुर, सिंहभूम

दिल्ली- चांदनी चौक, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली

पश्चिम बंगाल- तामलुक, कांति, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पूर्णिया, बांकुरा, विष्णुपुर

सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटें

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होंगा. इसमें बिहार-8, झारखंड-3, मध्य प्रदेश-8, पंजाब-13, पश्चिम बंगाल-9, चंडीगढ़-1, उत्तर प्रदेश-13 और हिमाचल प्रदेश-4 सीटों पर मतदान.

आख‍िरी चरण में इन सीटों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश- महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज

मध्य प्रदेश-देवास, उज्जैन, मंदसौर, खरगौन, खंडवा, रतलाम, धार

बिहार- नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद

हिमाचल प्रदेश- कांगड़ा, शिमला, मंडी, हमीरपुर

झारखंड- राजमहल, दुमका, गोड्डा

पंजाब- गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर, पटियाला, खडूर साहिब

चंडीगढ़ - चंडीगढ़

पश्चिम बंगाल- दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

Tags:    

Similar News