जावड़ेकर का राहुल को करारा जवाब, कहा- 'विकास पागल नहीं हुआ है, कांग्रेस पगला गई है'

राहुल के विकास पागल हो गया है के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विकास नहीं कांग्रेस पागल हो गई है।

Update: 2017-11-12 07:24 GMT
File photo of Prakash Javadekar
नई दिल्ली : गुजरात में तेज होते चुनावी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। गुजरात विकास के मॉडल पर लगातार सवाल उठा रहे राहुल बीजेपी के शीर्ष नेताओं के निशाने पर हैं।
राहुल के विकास पागल हो गया है के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विकास नहीं कांग्रेस पागल हो गई है।
गुजरात के अहमदाबाद में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे जावड़ेकर ने कहा, 'विकास पागल नहीं हुआ है, कांग्रेस पगला गई है। विकास तो अपनी जगह पर है।' वहीं गुुजरात के बनासकांठा में राहुल ने कहा, 'हम सच कहते हैं, और सच यह है कि गुजरात में विकास पागल हो गया है।'
गौरतलब है कि गुजरात में राहुल गांधी के आक्रामक और तूफानी चुनावी प्रचार अभियान से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधे दर्जन मंत्रियों को प्रचार में उतार दिया है। इन केंद्रीय मंत्रियों को पार्टी ने घर-घर जाकर प्रचार करने के अभियान में लगाया है।
इन मंत्रियों में निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, रामविलास पासवान, पुरुषोत्तम रुपला और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री मनसुख मंडविया शामिल हैं।

Similar News