Lok Sabha Election 2024: संजय निषाद ने भाजपा के नेताओं को बताया 'घुसपैठिया', बोले 2024 के लिए वोट कर रहे खराब
निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा, हम सब लोगों ने तय किया है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में इस भारत को समृद्ध देश बनाना है, हमें मोदी जी को जिताने की जिम्मेदारी दी गई है।;
Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष की ओर से जोर-शोर के साथ तैयारी की जा रही है। इस बार विपक्षी दलों का 'इंडिया' गठबंधन बनने के बाद मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। इस बार एनडीए और 'इंडिया' गठबंधन के बीच जबरदस्त टक्कर की उम्मीद है। इस बीच एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री निषाद ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। इसके साथ ही आरक्षण को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी। निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश की 39 पार्टियों को बुलाया था। इस बैठक में हम सब लोगों ने तय किया है कि 2024 में मोदी जी की सरकार के नेतृत्व में इस भारत को समृद्ध देश बनाना है। हमें उन्हें प्रधानमंत्री बनाना है, विश्वगुरू बनाना है और फिर भारतीय अर्थव्यवस्था सही करना है। और हम सभी को एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी को जिताने की जिम्मेदारी दी गई है।
आरक्षण को लेकर क्या बोले निषाद
संजय निषाद उन लोगों पर भी निशाना साधा जो भाजपा के साथ रहकर पार्टी विरोधी बातें कर रहे हैं। निषाद ने कहा कि जब हमारी ही पार्टी के कार्यकर्ता गांव जाकर पार्टी के खिलाफ बोलेंगे, ऐसे घुसपैठियां नेता जो भारतीय जनता पार्टी में रहेंगे और गांवों में जाकर कहेंगे आरक्षण नहीं तो वोट नहीं, इसका मतलब है कि वो 2024 के वोट को खराब कर रहे हैं। संजय निषाद ने कहा कि हमने तो अपने लोगों को आश्वस्त कर रखा है कि जिस तरह से अपर कास्ट के लोगों और महिलाओं को आरक्षण मिला है, धैर्य रखो.. निश्चित रूप से आपका आरक्षण छीनने वालों को हटाओ और देने वालों के साथ आओ। निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने इस दौरान विरोधी दलों पर भी निशाना साधा और एनडीए की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर से पीएम मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
Also Read: इजरायल और फिलिस्तीन विवाद के चलते पेट्रोल- डीजल हो सकते है महंगे- हरदीप सिंह पुरी