सूत्रों के मुताबिक SIT के सामने अंकित दास ने किया बड़ा खुलासा, अब क्या मंत्री अजय मिश्र इस्तीफा देंगे

Update: 2021-10-13 12:38 GMT

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही पर्यवेक्षण समिति ने अंकित दास को गिरफ़्तार किया है। अंकित दास आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ था। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अंकित दास को 22 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक SIT के सामने अंकित दास का बड़ा खुलासा। कहा राईस मिल पर मोनू भईया ने कहा चलो उनको सबक सिखाते हैं, थार वाला किसानों को कुचलते निकल गया, थार जीप हरिओम मिश्रा चला रहा था, थार पलटने पर मैं और काले फायरिंग करते हुए भागे थे। 

वहीँ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने राष्ट्रपति से मिलकर कहा कि राष्ट्रपति ने हमको आश्वासन दिया है कि वह आज इस मामले पर सरकार के साथ चर्चा करेंगें। उनकी (केंद्रीय गृह राज्य मंत्री) बर्खास्तगी की मांग कांग्रेस की मांग नहीं है, हमारे साथियों की मांग नहीं है, यह जनता की मांग है और पीड़ित किसान परिवारों की मांग है।

मालूम हो कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने भी कहा था कि मेरा बेटा जिस समय यह हादसा हुआ मेरे साथ था जिसके वो साक्ष्य जांच समिति के सामने पेश नहीं कर पाए, उसके बाद आज अंकित दास के बयान के बाद पूरा मामला साफ़ हो जायेगा।

Tags:    

Similar News