Akhilesh Yadav Become Leader Of Opposition: अखिलेश यादव बनें नेता प्रतिपक्ष, सर्वसम्मति से सभी विधायकों ने चुना सपा विधानमंडल दल का नेता

Update: 2022-03-26 07:52 GMT

समाजवादी पार्टी ने अपना नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए आज सुबह 10 बजे सपा कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक बुलई थी। और इस बैठक में अखिलेश यादव को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना लिया गया। इस बात की जानकारी सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दी।

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया की आज सपा के नव निर्वाचित विधायको व वर्तमान एमलसीओ की बैठक हुई बैठक में विधान मंडल दल का नेता बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसका सभी ने समर्थन किया और विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से अखिलेश यादव को चुना गया।

उन्होंने आगे कहा कि जनता की मूल भूत परेशानियों को अब नेता अखिलेश यादव सदन में मजबूती से रखेगे। और सदन में सरकार के झूठ का समय समय पर खुलासा भी करेगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं के नाम काटने का काम किया बीजेपी ने चुनाव में जिस तरह से धन बल सत्ता बल का प्रयोग किया इसी लिए परिणाम बदलने में कामयाब रहे बीजेपी वाले।

जो हार रहा था उसको जिता दिया जो हार रहा था उसको जिताया गया है। उन्होंने आगे कहा कि महगाई लगातार बढ़ रही है जनता की कमर टूट रही है बेरोजगार परेशान है बीजेपी रोजगार नही दे रही है फिजूल खर्च में जुटी है।

इसके साथ ही उन्होंने शिवपाल यादव को विधानमंडल दल की बैठक में नहीं बुलाया जाने पर कहा कि जो गठबन्धन के हमारे दल है उनके मुखिया व विधायको को 28 तारीख को बुलाया गया है। आज केवल सपा की बैठक थी।

Tags:    

Similar News