बीजेपी ने की विधान परिषद के उम्मीदवारों की सूची जारी, देखिए पूरी सूची

Update: 2022-03-19 09:06 GMT

उत्तर प्रदेश मे स्थानीय निकाय की तीस विधान परिषद सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है। 

मुरादाबाद बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण से सत्यपाल सैनी 

रामपुर बरेली से  स्थानीय प्राधिकरण से कुँवर महाराज सिंह 

बदायूं स्थानीय प्राधिकरण से वागीश पाठक 

हरदोई स्थानीय प्राधिकरण से अशोक अग्रवाल 

पीलीभीत स्थानीय प्राधिकरण से डॉ सुधीर गुप्ता 

खीरी स्थानीय प्राधिकरण से अनूपगुप्ता 

सीतापुर स्थानीय प्राधिकरण से पवन चौहान 

लखनऊ उन्नाव स्थानीय प्राधिकरण से रामचन्द्र प्रधान 

रायबरेली स्थानीय प्राधिकरण से दिनेश परताप सिंह 

प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकरण से हरिप्रताप सिंह 

बाराबंकी स्थानीय प्राधिकरण से अंगद कुमार सिंह 

बहराइच स्थानीय प्राधिकरण से प्रज्ञा सिंह 

गोंडा स्थानीय प्राधिकरण से अवधेश सिंह मंजु 

फैजाबाद स्थानीय प्राधिकरण से हरिओम पांडेय 

गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय प्राधिकरण से सीपी चंद 

आजमगढ़ मऊ स्थानीय प्राधिकरण से अरुण यादव 

बलिया स्थानीय प्राधिकरण से रविशंकर पप्पू 

गाजीपुर स्थानीय प्राधिकरण से चंचल सिंह 

इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकरण से के पी श्रीवास्तव 

बांदा हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण से जितेंद्र सेंगर 

झासी जालौन ललितपुर स्थानीय प्राधिकरण से श्रीमती रमा निरंजन 

इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण से प्रांशु दत्त द्विवेदी 

आगरा फीरोजाबाद स्थानीय प्राधिकरण से विजय शिवहरे 

मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण से ओमप्रकाश सिंह 

मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण से आशीष कुमार आशु 

अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकरण से ऋषीपाल सिंह 

बूलंदशहर स्थानीय प्राधिकरण से नरेंद्र भाती 

मेरठ गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकरण से धर्मेद्र भारद्वाज 

मुजजफरनगर स्थानीय प्राधिकरण से वंदना मुदित वर्मा 



Tags:    

Similar News