यूपी मे आईएएस ऑफिसर तबादला एक्सप्रेस तैयार, सिग्नल मिलते ही रवाना

Update: 2022-03-26 12:31 GMT

उत्तर प्रदेश में अब सीएम आदित्यनाथ योगी सरकार पार्ट 2 अपने काम पर आ गई है। अब फिर विभाग चुस्त दुरस्त करने के उद्देश्य से प्रदेश मे सबसे पहले आईएएस अफसरों की तबादला एक्सप्रेस यार्ड से निकल कर स्टेशन पहुँच चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिग्नल मिलते ही हरी झंडी दिखा दी जाएगी। 

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 4 दर्जन आईएएस ऑफिसर तबादला एक्सप्रेस में सवार रहने की उम्मीद जताई है। सवारी अलर्ट मोड़ पर या चुकी है। सीटों का खाका पूर्ण रूप से तैयार किया जया चुका है। बस अब 5KD  से सिग्नल मिलते ही आईएएस ऑफिसर की तबादला एक्सप्रेस अपने गंतव्य को रवाना हो जाएगी। 

बता दें कि बीच में कई अफसरों की निष्ठा भी बदली थी। साथ ही एसे अफसर भी निशाने पर है जिन्होंने चुनाव में भरपूर सहयोग नहीं कर पाए। साथ ही चुनाव के चलते कई अफसर नहीं बदले गए थे जिनकी काफी शिकायतें भी रहीं । अब चूंकि जिन्होंने हिम्मत से ज्यादा अच्छा कार्य किया है वे इनाम की भी हकदार है। बाकी तबादला एक्सप्रेस का इंतजार करिए। 

Tags:    

Similar News