निवर्तमान मंत्री स्वाति सिंह पहुंची फैमिली कोर्ट, विधायक पति के खिलाफ दायर की तलाक की अर्जी पर सुनवाई के लिए याचिका
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मे निवर्तमान मंत्री स्वाति सिंह अब फैमिली कोर्ट पहुंची है। टिकिट कटने के बाद अपने पति बीजेपी नेता और बलिया से विधायक दयाशंकर सिंह से नाराज चल रही है। अब उन्होंने अपने पति से तलाक की अर्जी दाखिल की है।
स्वाति सिंह ने तलाक की अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए याचिका दाख़िल की है। स्वाति सिंह ने पूर्व में भी तलाक की अर्ज़ी दाखिल की थी जो खारिज़ हो गई थी।
उन्होंने अब पुरानी तलाक अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए याचिका दाख़िल की है। फिलहाल उनकी अर्ज़ी पर फैमिली कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।
स्वाति सिंह ने पति दयाशंकर सिंह से तलाक की अर्ज़ी दी थी। विधानसभा चुनाव से पहले आपसी संबंधों मे दरार दिखी थी। स्वाती सिंह अपने टिकिट कटने के पीछे अपने पति का हाथ मानती है। वो दयाशंकर सिंह के चुनाव मे भी नहीं गई थी।