लखीमपुर केस सबसे बड़ी खबर सबसे पहले, सांसदों के साथ सीएम की बैठक में शामिल होंगे अजय मिश्र टेनी फिर हो सकता है ये खेल?

Update: 2021-10-08 10:13 GMT

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी मामले को लेकर यूपी की योगी सरकार बिलकुल बेकफुट पर आ गई है. इससे नाराज सीएम को नवदुर्गा वृत में बीच में ही गोरखपुर से आनन फानन में लखनऊ आना पडा है. इस खबर से सब सकते में आ गये उधर सुप्रीमकोर्ट ने भी सरकार को जमकर फटकार लगाई है 

तभी यूपी आनन फानन में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवध क्षेत्र के सांसदों की एक अर्जेंट बैठक बुला ली है. सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक उस बैठक में लखीमपुर खीरी के सांसद होने के नाते गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी भी आये है. सुनने में आ रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ यहाँ एक बड़ा निर्णय लेकर जनता में एक बार अपनी इमेज फिर बिल्ड करने की कोशिश करेंगे आगे चाहे कुछ भी हो. 

बैठक कुछ देर बाद शुरू होने वाली है. हम इस खबर को सूत्रों के आधार पर बता रहे है. अभी इसके पुख्ता प्रमाण नहीं मिले है वैसे अजय मिश्र के गिरफ्तारी की चांस बढ़ चुके है जल्दही आपको उनके गिरफ्तार होने की खबर मिल जायेगी. 

Similar News