गायब वृद्ध की कुएं से निकली लाश

सवाल उठना लाजमी है कि गुरुवार को शौच गए रामचरन के वापस न लौटने के बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन रात में क्यों नहीं की

Update: 2021-10-22 13:21 GMT

कौशांबी सराय अकिल थाना क्षेत्र के दरहा गांव से 21 अक्टूबर की रात परिस्थितियों में एक बृद्ध गायब हो गया बुद्ध के गायब होने के बाद उसकी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका शुक्रवार की सुबह गांव के एक बंद नलकूप के कुएं से वृद्ध की लाश मिली है पुलिस ने कुएं से लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वृद्ध कुएं में कैसे पहुंचा यह बड़ी जांच का विषय है परिजनों का कहना है कि वह टेंशन में रहता था और टेंशन के चलते उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिया है लेकिन अब सवाल उठता है कि उन्होंने इस बात को रात में क्यों नहीं बताई सुबह लाश मिलने के बाद परिजनों ने आत्महत्या करने की बात क्यो बताई

जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के दरहा गांव निवासी रामचरण उम्र 60 वर्ष पुत्र जयराम रैदास अपने चार लड़की दो लड़के पत्नी के साथ जीवन गुजार रहे थे लेकिन अचानक वह गुरुवार को गायब हो गए शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर एक बंद पड़े नलकूप के कुएं में उनकी लाश पड़ी होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से लाश निकाली है शरीर में चोट के तमाम निशान है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों का कहना है कि वह गुरुवार को शाम शौच के लिए गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे अब सवाल उठता है कि रामचरन के वापस न लौटने के बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन रात में क्यों नहीं की पूरी रात परिजनों ने उनके गायब होने की जानकारी ग्रामीणों को भी नहीं दी पुलिस को भी उनके गायब होने की सूचना रात में क्यों नहीं दी दूसरे दिन कुएं से लाश निकलने के बाद परिजन उसके कुएं में गिरने की बात कर रहे हैं मामला पेचीदा समझ में आ रहा है और इस मामले में जांच हुई तो रामचरण की मौत का रहस्य उजागर होगा।

विजय कुमार पत्रकार

Tags:    

Similar News