IPS Transfer : यूपी में 16 आईपीएस के तबादले, 10 जिलों के कप्तान बदले, देखिए- लिस्ट

16 IPS transfer in UP 10 district superintendent of police changed see list;

Update: 2025-09-18 06:56 GMT

IPS Transfer : उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किये हैं. योगी सरकार ने 16 आईपीएस (IPS) का ट्रांसफर किया है जिनमें 10 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदल दिए हैं, जिन जिलों के पुलिस कप्तान बदलें हैं उनमें उन्नाव, देवरिया, अलीगढ, हरदोई, सोनभद्र, प्रतापगढ़, आजमगढ़, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, औरैया, शामिल हैं.

देखिए पूरी लिस्ट

जयप्रकाश सिंह बने एसपी उन्नाव

संजीव सुमन बने एसपी देवरिया

नीरज कुमार जादौन बने एसएसपी अलीगढ़

अशोक कुमार मीणा बने एसपी हरदोई

अभिषेक वर्मा बने एसपी सोनभद्र

दीपक भूकर बने एसपी प्रतापगढ़

डॉ. अनिल कुमार द्वितीय बने एसएसपी आजमगढ़

केशव कुमार बने एसपी कुशीनगर

अभिजीत शंकर बने एसपी अंबेडकरनगर

अभिषेक भारती बने एसपी औरैया

मनीष शांडिल्य बने डीसीपी प्रयागराज

अनिल झा बने एसपी रेलवे आगरा

सर्वेश मिश्रा बने सेनानायक चौथी वाहिनी प्रयागराज

विक्रांत वीर डीजीपी ऑफिस से अटैच

हेमराज मीणा और संतोष मिश्रा डीजीपी ऑफिस से अटैच

Tags:    

Similar News