यूपी में 28 IPS के तबादले, कई कप्तान के कार्यक्षेत्र बदले

चुनाव से पहले यूपी में अफसरों का तबादलों का दौर जारी है।

Update: 2019-02-17 14:50 GMT

लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में अफसरों के तबादले का दौर जारी है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर 28 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं जिनमें कई पुलिस अधीक्षकों के कार्य क्षेत्र भी बदले हैं। जिनमें एटा एसएसपी आशीष तिवारी को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया है। वहीं वीरेंद्र कुमार मिश्रा को मेरठ पीएसी से पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर बनाया है।

वहीं इटावा एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक बदायूं बनाया है। बदायूं एसएसपी अशोक कुमार सिंह को एसपी सीबीसीआईडी बरेली बनाया है

डॉ संजीव गुप्ता आईजी अयोध्या बनाए गए

सुजीत पांडे जीएसओ डीजीपी यूपी बने

ओंकार सिंह डीजीपी मुख्यालय से अटैच

मनोज तिवारी डीआईजी आजमगढ़ बने

माधव वर्मा एसपी उन्नाव बनाए गए

स्वामीनाथ एसपी महोबा बनाए गए

आशीष तिवारी एसपी जौनपुर बने

संतोष मिश्रा एसएसपी इटावा बने

अनिल मिश्रा एसपी फतेहगढ़ बने

अशोक त्रिपाठी एसएसपी बदायूं बने

वीरेंद्र मिश्रा एसपी अम्बेडकरनगर बने

कैलाश सिंह एसपी फतेहपुर बनाए गए

स्वामी प्रसाद एसपी जालौन बने

अरविंद चतुर्वेदी एसपी गाजीपुर बने

स्वप्निल ममगैन एसएसपी एटा बने

यशवीर सिंह एसपी हापुड़ बनाए गए

पंकज कुमार एसपी बस्ती बनाए गए

विजय भूषण डीआईजी तकनीकी सेवा

दिनेश पाल सिंह डीआईजी रेलवे लखनऊ

अनुपम सिंह सेनानायक 23वीं पीएसी

अशोक कुमार एसपी इंटेलिजेंस बरेली

शालिनी एसपी डायल-100 लखनऊ

हरीश कुमार डीआईजी पीटीएस गोरखपुर

राहुल राज एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ

संकल्प शर्मा एसपी सुरक्षा लखनऊ बने

दिलीप कुमार डीआईजी पीटीसी सीतापुर

विशम्भर दयाल शुक्ला को अतिरिक्त प्रभार

डीआईजी एसआईटी लखनऊ का प्रभार मिला

सुशील चंद्रभान घुले SSP एसआईटी कानपुर

Similar News