रालोद का भविष्य तय करेगी, अमरोहा में होने वाली जयंत चौधरी की रैली

पश्चमी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन और राष्ट्रीय लोकदल का गढ़ माना जाता है इस लिये इस जाटलेंड में 11 अक्टूबर की जयंत चौधरी की रैली अधिक मायने रखती है।

Update: 2021-10-10 07:21 GMT

अमरोहा, यूपी : 11 अक्टूबर को अमरोहा के रजबपुर में रालोद मुखिया जयंत चौधरी की होने वाली रैली राष्ट्रीय लोकदल का भविष्य तय करेंगी । इस रैली में यह भी सिद्ध हो जायेगा कि जाट और किसान भाजपा की नीतियों से कितना नाराज है इस रैली की गूंज पश्चमी उत्तर प्रदेश में जायेगी ।

लगभग दो हफ़्तों से रैली की तैयारियों में लगे रहे रालोद कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने के लिये गाँव गए हैं । और रैली में आकर जयंती चौधरी के विचारों को सुनने की अपील की है । यह रैली नोगावा विधान सभा क्षेत्र में ऐसे समय पर हो रही जब सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों के लिये अपनी कील काटे दुरुस्त करने लगी है ।

पश्चमी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन और राष्ट्रीय लोकदल का गढ़ माना जाता है इस लिये इस जाटलेंड में 11 अक्टूबर की जयंत चौधरी की रैली अधिक मायने रखती है।

इस रैली की सफलता को राष्ट्रीय लोकदल ने अपना पूरा संगठन लगा रखा है राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अशफाक अली खाँ घर घर जाकर लोगो से रैली सफल बनाने की अपील कर रहे है इस रैली को सफल बनाने के लिये रामवीर सिंह, मनवीर चिकारा, पूर्व जिलाध्यक्ष चौ योगेंद्र सिंह, पूर्व विधायक हरपाल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख कामेंद्र सिंह, महेदी हसन मंसूरी सहित सभी रालोद नेता एव कार्यकर्ता रैली की सफलता को लगे हुए है जो गाँव -गाँव पहुँच कर रैली की सफलता को अपील कर रहे है ।

- महेंद्र सिंह (पत्रकार)

Tags:    

Similar News