औरैया एक ऐसा विद्यालय जहां खेल नही सकते बच्चे जानिए क्या है बजह

Update: 2022-09-03 09:07 GMT

सरकार की बहुआयामी योजना स्कूल चले हम समेत बेटी पढ़ाओ आदि नारे सुनकर बच्चे पढ़ने सरकारी स्कूल में जाते है लेकिन वहां खड़े होने वाले लोडरो कि वजह से बच्चों की पढ़ाई तो बाधित हो रही है वही इन खड़े लोडरो की वजह से अक्सर बच्चे यहां खेलते हुए चुटहिल हो जाते है इस वजह से बच्चों ने पढ़ाई पर धयान देना मजबूरी में उचित समझा और खेलकूद से बाय बाय

यूपी के औरैया जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बघकटरा का हाल देखकर आप सभी दंग हो जाएंगे क्योंकि बाहर से देखने पर यह नही पता चलता कि इन खड़े लोडरो के बीच कोई स्कूल भी है ।

वर्षों से यहां विद्यालय चल रहा है और वर्षों से यहां पर लोडर संचालक यहां लोडर खड़े करते है , इन लोडरो की वजह से इन लोडरो मे बज रहे गानों की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है ।

लेकिन हैरानी की बात तो यहां यह है कि इस विद्यालय में स्कूल की बाउंड्री न होने से लोडर कभी कभी गेट तक पर खड़े हो जाते है ।

इन खड़े लोडरो की वजह से बच्चे खेल नही पाते और जो खतरे को जानकर भी खेलता है तो अक्सर चुटहिल भी हो जाते है ।विद्यालय की हालत सुनकर sdm सदर ने तत्काल ही नगर पालिका के eo व नगरीय खण्ड शिक्षाधिकारी से मौके पर जाकर तत्काल ही विद्यालय स्थान को सुरक्षित कराने के आदेश दिये ।

Tags:    

Similar News