ब्रह्माकुमारी संस्था में प्रजापिता ब्रह्मबाबा का स्मृति दिवस का आयोजन

Update: 2020-01-18 13:36 GMT

स्वप्निल द्विवेदी

बहराइच 18 जनवरी। नगर के वजीरबाग में स्थिति ब्रह्माकुमारीज संस्था में प्रजापिता ब्रम्हा बाबा की 51वीं पुण्य तिथि के अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईष्वरीय विश्वविद्यालय की संस्था वजीरबाग में वरिष्ठ दीदी बी0के0 साधना,बी0के0 जया दीदी, बी0के0 भावना दीदी व संस्था से जुड़े भाईयों एवं बहनों ने प्रजापिता ब्रम्हा बाबा को उनकी 51वीं पुण्य तिथि पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रधांजलि दिया।प्रजापिता ब्रम्हा बाबा का जन्म दिनांक 15 दिसम्बर,1876, हैदराबाद, सिंध में हुआ था तथा दिनांक 18 जनवरी, 1969 को माउण्ट आबू, राजस्थान में उन्होंने शरीर का त्याग किया था, ब्रम्हा बाबा का असली नाम लेखराज खूबचन्द कृपालानी था, जिन्हें दादा लेखराज के नाम से भी जाना जाता था। ब्रह्म बाबा ने ही प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीज संस्था की स्थापना किया था,


संस्था की वरिष्ठ दीदी बी के साधना,

बी के जया दीदी व बी के भावना दीदी के साथ ही साथ संस्था से जुड़े अनुयायियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दिया।इस अवसर पर कीर्ति बहन,कृतिका बहन,बीना बहन,शालिनी बहन,किरन बहन,आँचल बहन,सुधा बहन,अजय भाई, आनन्द भाई,अनिल भाई,किशन भाई,नमन भाई,आदित्य भाई,अम्बरीश भाई,आशीष भाई के साथ ही साथ काफी संख्या में भाई - बहन मौजूद रहें।

Tags:    

Similar News