एडीजी बरेली प्रेम प्रकाश ने देर रात की बरेली शहर में पुलिस चौकी और थाने पर छापेमारी
अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने देर रात को बरेली शहर में की छापेमारी, इस दौरान शहर के चौराहे और थाने-चौकी पर गश्त वालों के पेंच कसे। लखनऊ में हुई वारदात के बाद कड़क मिजाजी एडीजी बुधवार रात 3 बजे शहर के थाना-चौकी का स्टाफ चेक करने के साथ साथ चौहरों पर लगी पुलिस गश्त को चेक करने निकल पड़े।
एडीजी प्रेम प्रकाश के इस छापेमारी अभियान से शहर की पुलिस के पसीने छूट गए चंद मिनटों में देखने में आया कि सभी तिराहे और चौराहे पर ही नही गली मोहल्लों में भी गश्त वाले भी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आए। एडीजी ने अपने अधीनस्थों को शख्त हिदायत देते हुए ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर वे बगैर कारवाही किये नही छोड़ेंगे। काश पुलिस की यह मुस्तैदी हर रोज नजर आए तो अपराधी अपना बोरिया बिस्तर बांध के जिले से ही कूच कर जाएंगे या फिर सलाखों के पीछे दिखाई देंगे।
बता दें कि लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद सभी अधिकारी इस घटना से चिंतित है। उसका कारण यह भी है कि जब पुलिस में इस काण्ड के आरोपी साथ खेमा बंदी होने लगी जो पुलिस के उच्चाधिकारियों के लिए अच्छी खबर नहीं है।