बरेली की साक्षी ने सीएम योगी से की अब इस बात की शिकायत!

Update: 2019-08-19 13:07 GMT

बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत दर्ज करवाते हुए मांग की है कि उनके परिवार को बदनाम न किया जाए। साक्षी ने सोशल मीडिया पर उनके और उनके परिवार वालों के बारे में चल रही खबरों को निराधार बताते हुए इसपर रोक लगाने की मांग की है। बता दें, साक्षी ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है।'मेरे पिता के

राजनीतिक जीवन पर पड़ा प्रभाव'

साक्षी मिश्रा ने ​शिकायत दर्ज करवाते हुए लिखा, 'मैं साक्षी मिश्रा पत्नी अजितेश कुमार पुत्री राजेश कुमार मिश्रा विधायक 123 बिथरी चैनपुर बरेली निवासी हूं। निवेदन है कि मेरे ससुराल और मायके पक्ष के खिलाफ झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं, जिससे देश का माहौल खराब हो रहा है। मेरे पिता के राजनीतिक जीवन पर भी प्रभाव पड़ रहा है। देश में भी अराजकता फैल रही है। मनगढ़ंत कहानी बनाई जा रही है। इस कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।'

'शांति से जीवनयापन करना चाहती हूं'

'मैं अपने पति के साथ शांति से जीवनयापन करना चाहती हूं, जिसमें कठिनाई आ रही हैं। कृपया उचित कार्रवाई करें जिससे मैं और मेरे ससुराल वाले स्वतंत्र नागरिक की तरह जीवनयापन कर सकें।'

क्या है पूरा मामला

भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने अजितेश से लव मैरिज कर ली थी। 10 जुलाई को दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया। 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। मामले में सफाई देते हुए भाजपा विधायक ने आरोपों से इनकार किया था।

Tags:    

Similar News