चाइल्ड हज यात्रियों को इन शर्तों पर भरना होगा फॉर्म

Update: 2018-12-08 16:18 GMT

प्रदीप कुमार 

बरेली: हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खां वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने 2019 की हज गाईडलाइन्स में चिल्ड्रन आज़मीने हज के लिए अपने नियम तय कर दिये हैं.

दो साल से कम उम्र वाले दुधमुंहे आज़मीन को हज प्रॉसेसिंग फीस 300 रुपये बैंक में जमा न करनी होगी,दो साल से कम उम्र वाले चाइल्ड हज यात्री को हवाई जहाज का 10 प्रतिशत किराया अदा करना होगा,पैरंट्स के साथ साथ चाइल्ड हज यात्री को भी फॉर्म भरना होगा,और इंटरनेशनल पासपोर्ट होना आवश्यक हैं,फॉर्म पर ब्लड ग्रुप भी लिखना होगा.


 इसी तरह जो बच्चे 30 सितम्बर 2019 या हज वापसी की आखरी हवाई जहाज की उड़ान तक दो वर्ष आयु पूरी कर लेते हैं तो उनको हज यात्रा की पूरी रकम अदा करनी होगी जैसे एनसीएनवीज़ेड केटेगिरी या अज़ीज़िया कैटेगरी की जो फीस होगी दो साल उम्र के ऊपर वाले चाइल्ड हज यात्रियों को भी हज की पूरी रकम जमा करनी होगी.




हज सेवा प्रभारी मोहसिन इरशाद ने बताया कि हज फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर 2018 हैं, आज़मीने हज वक़्त रहते अपना फॉर्म जमा कर दे ताकि आज़मीन का हज फॉर्म 2019 की हज यात्रा में शामिल हो जाये,बरेली हज सेवा समिति के सेंटरों से हज आवेदन फॉर्म निःशुक्ल प्राप्त कर सकते हैं.

हज सेवा हेल्पलाइन नम्बर  7055921786, ,8476910786


Similar News