बरेली में चेकिंग के दौरान केवल मास्क पूछने पर आपा खो बैठे पिता-पुत्र, देखिये मौके का वीडियो

Update: 2020-04-22 14:59 GMT

राहुल सक्सेना 

बरेली में आज पुलिस वालों से चेकिंग के दौरान एक पिता पुत्र ने जमकर हंगामा काटा है. दरअसल पुलिस वालों ने मोटरसाइकिल पर जाते दो लोगो को रोका तो उन्होंने जबरदस्ती हंगामा करना शुरू कर दिया साथ ही पुलिस पर साम्प्रदायिकता का आरोप लगा दिया. इतना ही नही दोनो पिता पुत्र पुलिस से भिड़ गए और अपने आपको खुद ही मारने लगे और अपने सर में अपने ही हेलमेट से चोट मारने लगे.

आपको बता दें कि थाना किला क्षेत्र के सिटी चौराहे पर लॉक डाउन में रूटीन चेकिंग चल रही थी, ऐसे में बाइक पर दो सवार दिखाई दिए जो मास्क नही लगाए थे न ही गाड़ी पर उनके नंबर ही थी, रोकते ही दोनों भड़क गए ,पहले तो पुलिस पर आरोप लगाया कि उनको टोपी वाले देख कर रोका गया. साथ ही दोनो ने खुद को ही पीटना शुरू कर दिया. 

ऐसे में पुलिस वाले उनको समझाते रहे और वो पुलिस पर आरोप लगाते हुए खुद को पीट रहे थे. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि पुलिस दिन रात एक करके लॉक डाउन का पालन करवा कर कोरोना फ़ाइटर के रूप में काम कर रहे हैं ऐसे में कुछ साम्प्रदायिक लोग शहर का माहौल बिगाड़ने में लगे है, जिन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.



Tags:    

Similar News