किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव

बिजनौर जिलाधिकारी कार्यालय पर आज किसान सुबह से गन्ने से भरी ट्रालियों और बुग्गियों के साथ डीएम ऑफिस पर पहुंचे

Update: 2018-10-26 17:24 GMT

 बिजनौर जिले में किसान इस वक्त सरकार के खिलाफ काफी उग्र नजर आ रहे है l कुछ दिन पहले धामपुर तहसील और आज जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर अपने गन्ने के साथ यही पर धरना दे रहे है l किसानों का कहना है कि अगर मिले चालू नहीं हुई तो हम धरना काफी तेज करेंगे

बिजनौर जिलाधिकारी कार्यालय पर आज किसान सुबह से गन्ने से भरी ट्रालियों और बुग्गियों के साथ डीएम ऑफिस पर पहुंचे और वही अपना डेरा जमा लिया l दरअसल किसान अपना गन्ना लेकर मिलो पर आये थे लेकिन गन्ना मील बंद होने के कारण किसान सीधे डीएम दफ्तर परपहुंचे ल




 किसानो￰ का विशाल समूह अपने जत्थे के साथ धरने पर बैठा हुआ है इनका कहना है की 25 तारीख यानि आज से मिले चलनी थी लेकिन नहीं चली और हमारा गन्ने का भुकतान भी नहीं किया तो अब हम कहा जायेl इसलिए अब हम यही रहेंगे और अपने सारे त्यौहार भी यही मनाएंगे l हालांकि डीएम अटल रॉय सुबह से ही कार्यालय में नहीं आये और ऑफिस में ताला लटका मिला l

नितिन द्विवेदी की रिपोर्ट, बिजनौर

Similar News