बिजनौर : स्योहारा अज्ञात परिस्थितियों में पशुशाला में लगी आग, एक पशु की मौत, कई झुलसे

बीती रात लगभग 10 बजे उक्त पशुशाला में अचानक आग लग गयी?;

Update: 2018-10-21 09:54 GMT

रिपोर्ट-फैसल खान

बिजनौर : बीती देर रात क्षेत्र के एक ग्राम में अचानक उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक परिवार की पशुशाला में अचानक आग लग गई। आनन फानन में आग बुझाई गयी पर तब तक एक भैंस की मौत हो चुकी थी व दो जानवर गम्भीर रूप से झुलस गए, आज सुबह मौके पर पहुंची डाक्टर व पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना किया।

मिले समाचार के अनुसार ग्राम टांडा निवासी मनोज पुत्र बसन्त सिंह व चन्द्रपाल की सँयुक्त रूप से गांव में ही एक पशुशाला है। बताया जा रहा है बीती रात लगभग 10 बजे उक्त पशुशाला में अचानक आग लग गयी,ग्रामीणों की मदद से जब आग पर काबू पाया गया तो तब तक उसमे बंधी एक भैंस की मौत हो गयी व अन्य दो पशु गम्भीर रूप से झुलस गए।




 सूचना पर आज सुबह डाक्टर व हल्का इंचार्ज अमरपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायज़ा लिया।आग के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया।

Similar News