होटल में छापा: मिले आपत्तिजनक हालत में मिले युवक और युवती, देखकर यह हाल पुलिस भी शर्मा गई
फैसल खान /बिजनौर
बिजनौर के नजीबाबाद में आज पुलिस ने छापा मारकर वँहा से आपत्तिजनक हालत में कई लड़के और लड़कियों को पकड़ कर थाने ले गई है। बताया जा रहा है कि इस होटल में पिछले काफी समय से देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला है बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का जंहा आज पुलिस और प्रशासन की टीम ने दो होटलों में सयुंक्त छापे मारी की इस छापे मारी में होटल ब्लू डायमंड में तीन लड़के और तीन लड़की आपत्ति जनक हालात में मिले जिन्हें पुलिस थाने ले गई। होटल में छापे की सूचना लगते ही होटल स्टाफ मौके से फरार हो गया टीम ने होटल को सीज कर दिया है और मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है।