चैंकिग के दौरान 50 लाख के सोने के जेवर पकड़े, बड़ी संख्या में ज्वैलरी मौजूद!

सेल टैक्स की टीम ने चेकिंग के दौरान करीब 50 लाख रुपए की कीमत के सोने के गहने और 1 किलो चांदी सहित एक गाड़ी को पकड़ा है.

Update: 2018-12-01 08:11 GMT

नितिन द्विवेदी की रिपोर्ट 

बिजनौर : यूपी के जनपद बिजनौर में सेल टैक्स की टीम ने चेकिंग के दौरान करीब 50 लाख रुपए की कीमत के सोने के गहने और 1 किलो चांदी सहित एक गाड़ी को पकड़ा है, सेल टेक्स की टीम ने गहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

बीती रात सेल टैक्स की टीम बिजनौर में मेरठ रोड पर चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान उन्होंने एक कार को रोका तलाशी के दौरान कार के अंदर बड़ी संख्या में सोने के गहने और चांदी के गहने बरामद किए सेल टैक्स की टीम इन सभी गहनों को लेकर थाने आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी।

इतनी बड़ी कीमत के गहने पकड़े जाने के बाद सेल टैक्स पुलिस विभाग में अफरा तफरी मच गई पूरे मामले की जांच शुरू की गई और एक कमेटी बनाकर उसके देखरेख में गहनों का मूल्यांकन कराया गया जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए पाई गई सेल टैक्स ने और पुलिस विभाग मामले की अलग अलग जांच शुरू कर दी है और पता किया जा रहा है यह गहने कहां से लाई जा रहे थे और यह कहीं कर चोरी के दायरे में तो नहीं है।

Similar News