नदी मे कूदने का MSG मिलने पर 5 दिन तक नदी मे लाश तलाश रही थी पुलिस, मथुरा मे आशिक के रूम से हुई बरामद

प्रेमी ने अपनाने से किया इंकार तो खुल गया राज

Update: 2023-08-24 08:41 GMT

 बिजनौर मे अपने भाई के मोबाइल पर आत्महत्या करने का मैसेज कर गायब हुई महिला को पुलिस ने मथुरा से बरामद कर लिया है। महिला की चप्पल खो नदी के किनारे मिलने पर पुलिस पांच दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाती रही।

15 अगस्त से गायब थी महिला...

क्षेत्र के मिर्ज़ापुर निवासी महिला पूनम पत्नी सचिन 15 अगस्त की रात घर से बिना बताए गायब हो गई थी। घर से निकलने से पहले उसने रात में लगभग 11 बजे अपने भाई के मोबाइल पर वॉइस मैसेज भेज कर नदी में कूद कर आत्महत्या करने की बात कही थी। मैसेज देखने पर मायके वालों और ससुरालियों को पता लगा था।

तलाश के दौरान शेरकोट खो बैराज के पुल पर महिला की चप्पल पड़ी मिली थी। 16 अगस्त को पति द्वारा पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा पीएसी के गोताखोर बुलाकर खो नदी में सर्च अभियान चला कर महिला को तलाश कराया गया था परंतु उसका सुराग नहीं लग पाया था।

मायका पक्ष ने लगाया था प्रताड़ित करने का आरोप

मायके वालों द्वारा ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जा रहा था। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर सभी एंगल से जांच में जुटी थी। पुलिस ने महिला को मथुरा से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह प्रेम प्रसंग के चलते मथुरा गई थी। मैं खुद को आत्महत्या दर्शाकर प्रेमी के साथ रहना चाहती थी।

पुलिस पूछताछ में जुटी है। वह महिला समूह की सदस्य थी। उसका समूह के एक कर्मचारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों से हुई कहासुनी के बाद आत्महत्या का नाटक रच कर वह समूह कर्मचारी के पास मथुरा पहुंच गई थी। समूह के पदाधिकारी की मदद से महिला को वापस लाया गया।

साभार TRUE STORY

Tags:    

Similar News