बिजनौर में प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर होने के कारण नहीं भेज रहे अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल

Update: 2020-02-12 08:01 GMT

फैसल खान बिजनौर

बिजनौर। प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। वहीं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बीएसए विभाग द्वारा प्राथमिक स्कूल को ठीक नहीं कराया गया है। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जान जहां खतरे में है तो वहीं बीएससी विभाग द्वारा प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

बिजनौर के हल्दौर ब्लाक के गांव जैनुलाबदीनपुर के ग्रामीणों ने आज अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्राथमिक स्कूल ना भेजकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया है। प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर होने के कारण जहां लोगों को यह डर सता रहा है कि यह बिल्डिंग गिरने से कभी भी बच्चों की जान जा सकती है।

लेकिन ग्रामीणों द्वारा कई बार बीएसए ऑफिस में शिकायत करने के बावजूद भी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को ठीक नहीं कराया जा रहा है। स्कूल की बिल्डिंग इतनी जर्जर हो चुकी है कि यह बिल्डिंग किसी भी समय गिर सकती है। इस बिल्डिंग के विरोध में आज ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल ना भेज कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया।

Tags:    

Similar News