बदमाशों के खिलाफ चला संपत्ति जब्त अभियान

Update: 2020-09-04 15:34 GMT

फैसल खान बिजनौर

बिजनौर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अब संपत्ति जब्त करने का अभियान भी शुरू कर दिया है इस क्रम में आज पुलिस ने ग्राम काजी वाला के दो शातिर बदमाश इकराम और अबरार की लाखों रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है इन दोनों बदमाशों पर गैंग चलाकर गोवध सहित अन्य बड़े अपराधों को अंजाम देकर अवैध तरीके से धन कमाकर संपत्ति अर्जित करने का आरोप था इसी क्रम में पुलिस ने इनकी चल अचल संपत्ति ज़ब्त कर ली है। इस कार्यवाही के बाद बिजनौर में बदमाशों में हड़कंप मच गया है।

बिजनौर पुलिस ने शासन द्वारा बदमाशों के खिलाफ शुरू किए गए उनकी संपत्ति ज़ब्त करने के अभियान कि शुरुआत में आज ग्राम काजी वाला के शातिर बदमाश इकराम और अबरार जो दोनों बड़े गैंग चलाते हैं। इस गैंग के सभी सदस्य गोवध की घटनाओं सहित लूट की हत्या की वारदातों को भी अंजाम देते हैं और उसके आड़ में अवैध तरीके से धन कमाकर संपत्ति अर्जित करते हैं पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज इनके गांव में पहुंच कर इनके घर और इनकी निजी संपत्ति को सीज करते हुए अपने कब्जे में ले लिया और उस पर अपना ताला डालकर सरकारी सील भी लगा दी।

इसके साथ ही मकान पर जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए आदेश को भी चस्पा कर दिया गया है जिसमें डीएम द्वारा इनकी संपत्ति को जप्त करने का आदेश दिया गया है इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा बदमाशों की संपत्ति का जब्त होते देख गांव वालों में भी हड़कंप मचा रहा पुलिस की यह कार्रवाई करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक चली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बिजनौर के बदमाशों में हड़कंप मच गया है पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह का कहना है कि अब तक ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News