बिजनौर में चोर की लाइव पिटाई

Update: 2018-09-21 11:56 GMT

 फैसल खान

बिजनौर: बिजनौर के एजाज अली हाल पार्क में मोबाइल छीन कर भाग रहे जेब कतरे की राहगीरों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर डाली। पिटाई के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस चोर को पकड़क कर थाने ले गई।


दरअसल बिजनौर में मोबाइल चोर व जेबकतरो द्वारा आए दिन कोई ना कोई घटना की जाती है। साथ ही चोरी व जेबकतरों द्वारा की जा रही घटना बढ़ती जा रही है जिसके चलते राहगीर खुद ही इन चोरो से निपटने को तैयार रहते हैं। Full View

ऐसा ही एक मामला बिजनौर के एजाज अली हाल पार्क में देखने को मिला जहां पर पार्क में घूमने आए एक युवक के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग रहे एक जेब कतरे को पार्क में खड़े लोगों ने पकड़ लिया और पकड़ने के बाद जेब कतरे की लोगों ने जमकर धुनाई कर डाली। पिटाई करने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस चोर को पकड़कर थाने ले गई जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Similar News