ट्रिपल मर्डर लूट हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार

Update: 2020-12-28 04:05 GMT

बिजनौर के चांदपुर में बीती रात हुई पुलिस/एसटीएफ और बदमाशों की मुठभेड़ में कुलदीप उर्फ केडी उर्फ तनप्रीत सिंह बदमाश टीम की आंख में धूल झोंक/चकमा देकर हुआ फरार, 2 राज्यों की पुलिस और एसटीएफ टीम रात भर चांदपुर क्षेत्र में नामचीन शातिर बदमाश की तलाश में खाक छानती रही लेकिन बदमाश कुलदीप उर्फ केडी पकड़ में नहीं आया,हालांकि 2 राज्यों की पुलिस और एसटीएफ बदमाश कुलदीप के साथी/रिश्तेदार बदमाश को मोके से पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है.

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नामचीन बदमाश कुलदीप उर्फ केडी उर्फ तनप्रीत जो ट्रिपल मर्डर लूट हत्या का मुलजिम है पैरोल पर फरार है टीम को उसकी लोकेशन चांदपुर क्षेत्र की मिल रही थी.

चांदपुर में उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड के नामचीन और शातिर बदमाश कुलदीप उर्फ केडी उर्फ तनप्रीत सिंह की तलाश में दबिश दे रही थी जहां दो राज्यों की पुलिस और एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ का मामला प्रकाश में आया है हालांकि पुलिस टीम शातिर बदमाश कुलदीप उर्फ केडी के साथी/रिश्तेदार बदमाश परमजीत सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम मीरा पुर सीकरी थाना चांदपुर बिजनौर को मौके से पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है.

लेकिन शातिर बदमाश कुलदीप उर्फ केडी मौके से दो राज्यों की पुलिस और एसटीएफ को चकमा देने में कामयाब हुआ पुलिस टीम बदमाश के पैर में गोली मारने का दावा तो कर रही है लेकिन सारी रात चांदपुर क्षेत्र में खाक छानने के बाद भी उनके हाथ बदमाश कुलदीप उर्फ केडी की गिरफ्तारी को लेकर खाली है 2 राज्यों की पुलिस और एसटीएफ टीम ने इस मुठभेड़ में कुलदीप उर्फ केडी के साथी/रिश्तेदार एक बदमाश एक कार और कई हथियार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

फैसल बिजनौर 

Tags:    

Similar News