बिजनौर : 13 साल के दो लड़के एक हफ्ते से लापता

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी लेकिन पुलिस भी अभी तक इनको खोजने में असफल रही है l;

Update: 2018-10-30 14:05 GMT

रिपोर्ट: नितिन द्विवेदी

बिजनौर : यूपी के बिजनौर जिले के कोतवाली देहात में हमउर्म के दो लड़के एक हफ्ते से लापता है l जिसका अभी तक कुछ अता पता नहीं चल रहा है l पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी लेकिन पुलिस भी अभी तक इनको खोजने में असफल रही है l

वीओ:- आपको बता दे की कोतवाली देहात के रहने वाले मो. जुनेद और फैजान दोनों ही 13 साल के है जिनका अपने ही मोहल्ले से एक हफ्ते पहले कुछ पता नहीं है l सात दिन पहले मोहल्ले में खेलते-खेलते अचानक गायब हो गए जब काफी देर हो जाने के बाद बच्चे घर￰ वापस नहीं आये तो घर वालो ने खोजना शुरू किया l काफी देर रात बच्चो का कुछ पता न चलने के बात घर वालो ने इसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में कराई l अब सात दिन बीत जाने के बात पुलिस के हाथ अभी तक इनकी जानकारी नहीं लगी l घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है l और उनका ये कहना है हमारी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है और पुलिस भी अब हमारी मदद नहीं कर रही है तो अब हम कहा से ढूंढ कर अपने जिगर के टुकड़ो को ले आये l

Similar News