उज्जवला योजना ताक पर रख रसोइया बनाती है चूल्हे पर रोटी

Update: 2018-11-02 03:20 GMT

 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जी हां नाम तो सुना ही होगा आपने ये वही योजना है जिसके माध्यम से गरीब से गरीब परिवार को गैस मुहैया कराना और जिसका एकमात्र उद्देश्य चूल्हे के धुए से दूर करना था यह योजना अपने आप में कितनी सक्षम हुई पेश है एक खास रिपोर्ट.


एक मुहावरा आपने सुना होगा चिराग तले अंधेरा जी हां यह मुहावरा यहां फिट बैठता है. भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम से एक योजना चलाई थी. जिसका मकसद गरीब से गरीब परिवार को गैस मुहैया कराना था. लेकिन बिजनौर के कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं जिनमें आज भी चूल्हे पर रोटी बनाई जाती है और ये रसोईया पिछले 6 वर्षों से चूल्हे पर ही रोटी बना रही है. इन्हें आज तक गैस मुहैया नहीं हो सकी इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार की योजना कितनी सफल हुई होगी.


Similar News