किसानों के बीच पहुंचीं डीएम, नहरों और माइनरों की जल्द सिल्ट सफाई कराने का दिया दिशा निर्देश

Update: 2022-12-01 12:50 GMT

चंदौली जिलाधिकारी ईशा दुहन ने गुरुवार को लटांव स्थित विशुनपुरा माइनर का जायजा लिया। इस दौरान सिल्ट सफाई का हाल जाना। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से बात कर उनकी समस्या जानी। साथ ही इसके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए।

किसान धान की कटाई और रबी फसलों की बोआई के कार्य में जुटे हैं। दिसंबर के अंत तक गेहूं की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में नहरों की सिल्ट सफाई का काम कराया जा रहा है। डीएम ने मौके पर जाकर इसकी स्थिति देखी।


डीएम बोलीं, सिल्ट सफाई के साथ ही नहरों के टूटे हुए तटबंधों की तत्काल मरम्मत कराई जाए। ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से भी बात की। किसानों ने नहरों में सिल्ट जमा होने व तटबंध टूटने की वजह से टेल तक पानी न पहुंच पाने की समस्या बताई।

डीएम ने अधिकारियों की निर्देशित किया कि किसानों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

चंदन सिंह 

Tags:    

Similar News