जिले के युवाओं को सुनहरा मौका ,हर महीने के 21 तारिक को रोजगार मेले का किया जाएगा आयोजन, बेरोजगार यूवा रहे त्यार

Update: 2022-12-02 12:21 GMT

चंदौली। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। ऐसे में हर माह की 21 तारीख को प्लेसमेंट डे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाई जाएगी। इसी क्रम में रेवसा स्थित राजकीय आईटीआई कालेज में 21 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि निदेशक प्रशिक्षण व सेवायोजन की ओर से हर माह की 21 तारीख को प्लेसमेंट डे के आयोजन का निर्देश है। इस क्रम में रेवसा आईटीआई में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें आनलाइन व आफलाइन तरीके से अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले सेवायोजन विभाग के पोर्टल (sevayojan.up.nic.in) पर पंजीकरण कराना होगा। अभ्यर्थी अपना मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि पर सुबह 10 बजे आईटीआई पहुंचे। बताया कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई व स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेला में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News